✌️विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति💐
👉 सूचना 👈
कार्यक्रम : सामान्य परिषद् की बैठक.
दिनांक* 12.01.2025 (रविवार)
समय ११ बजे दिन से. स्थान: डॉ निशांत कुमार हाजीपुर के आवास (गांधी चौक मन्दिर से सटे पूरब) पर
🙏 अनुरोध: संगठन के राज्य कमिटी/जिला कमिटी/प्रखंड और पंचायत कमिटी के सभी पदाधिकारी, सभी सदस्य और बढ़ई सकल समाज बैठक में भाग लेंगे.
विशेष अनुरोध: यथा संभव सभी लोग सपरिवार आयेंगे।🤝💐✊✌️🙏
सम्पर्क 9931640658/ 99786 97077
निवेदक : शिव पूजन ठाकुर, प्रदेश महासचिव
पूरे साल के कार्यक्रम का एक कैलेंडर बनाएं जिसमें समाज के लोग पहले से ही अपनी भागीदारी हेतु निश्चित समय सीमा सुनिश्चित कर ले जिससे भागीदारी बढ़ सके और उनको भी कोई कठिनाई न हो यदि आप ही ऐसा कई विभागों द्वारा काम को सुचारू रूप से करने के लिए किया जाता है इसको वार्षिक कैलेंडर कहा गया है इसे पता चलता है कि कौन सा प्रोग्राम और कार्य कब किया जाएगा