*प्रथम बैठक :* इस वर्ष भी सभी पार्टियां भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के १०१ वीं जयंती समारोह मनाएगी। जनसुराज भी यह समारोह मना रही है, जिसकी तैयारी *बैठक दिनांक* *20.12.2024 को 11 बजे दिन से शेखपुरा निवास में होगी।* अपने समाज के लोगों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। जनसुराज में अपने समाज का पकड़ बनाने के लिए बैठक में हमलोगों को भाग लेना चाहिए। *द्वितीय बैठक :* EBC आरक्षण कोटि से तेली जाति को बाहर करने इत्यादि के सवाल पर अगली रणनीति तैयार करने हेतु अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की *बैठक दिनांक 22.12.2024 को 11 बजे दिन से पटना R ब्लॉक चौराहा से सटे पश्चिम न्यू MLC फ्लैट नंबर 44 पर होगी।* सुझाव प्राप्त करने हेतु इस बैठक में भी अपने समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। *अनुरोध :* दोनों बैठक में भाग लेकर अपनी महती सुझाव से आयोजक मंडल को अवगत कराने की कृपा की जाय। आपका शिव पूजन ठाकुर 🙏