अगला कार्यक्रम
-: अगला कार्यक्रम :-
1. राजसत्ता में में आगीदारी हेतु लोगों को गोलबंद करना/आंदोलित कार्यक्रम करना|
2. शिल्पी विकास निगम का गठन/विश्वकर्मा आयोग की स्थापना कराना|
3. बढ़ई-लोहार के फर्नीचर दुकान से सरकारी संस्थानों के लिये फर्नीचर यथा कुर्सी-टेबुल, डेस्क-बेंच, आलमीरा इत्यादि खरीदने का सरकारी आदेश जारी कराना |
4. शेष आरामिल का लाईसेंस बढ़ई के नाम निर्गत कराना |
5. 18 इंच के आरा मशीन को बढ़ई औजार घोषित कराना |
6. सभी काप्ठकर्मियों को कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाने का कानून लागू करवाना|
7. बढ़ई जाति को एस.सी. में सामिल कराना तथा लोहार को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बहाल कराना। संगठन की यह मांग पुराणी है।
8. हाथ से काम करने वाले लौह कष्ट शिल्पीयो को औजार खरीदने और पूंजी लिए सूद रहित 1 लाख रूपये का भुगतान करने का कानून बनवाना|
9. वन विभाग की संकल्प सं० 2031 दिनांक 14.08.2005 के आलोक में सरकारी लकड़ी को उचित मुल्य पर बढ़ई को दिलवाना|
10. हाथ से काम करनेवाले बढ़ईलोहार के लिये बाजार निर्मित कर बाजार में “विश्वकर्म रोड” का निर्माण् कराना।
11. तकनिकी परीक्षण संस्थनों के नामांकन में बढ़ई-लोहार के छात्र/छात्रों को प्राथमिकता दिलवाने का कानून पुनः बहाल करवाना|
12. स्व: कामेह्वर प्रसाद शर्मा समस्तीपुर के पूण्य तिथि को राजकीय पुण्य तिथि घोषित कराना|
13. बढ़ई समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आंदोलन/धरना-प्रदर्शन्
आईये, संगठन का सदश्य बनें, अपने हक और हकूक के लिये सदैव तैयार रहें|