प्रथम बैठक : इस वर्ष भी सभी पार्टियां भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के १०१ वीं जयंती समारोह मनाएगी। जनसुराज भी यह समारोह मना रही है, जिसकी तैयारी बैठक दिनांक 20.12.2024 को 11 बजे दिन से शेखपुरा निवास में होगी।

*प्रथम बैठक :* इस वर्ष भी सभी पार्टियां भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के १०१ वीं जयंती समारोह मनाएगी। जनसुराज भी यह समारोह मना रही है, जिसकी तैयारी *बैठक दिनांक* *20.12.2024 को 11 बजे दिन से शेखपुरा निवास में होगी।* अपने समाज के लोगों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। जनसुराज में अपने समाज का पकड़ बनाने के लिए बैठक में हमलोगों को भाग लेना चाहिए। *द्वितीय बैठक :* EBC आरक्षण कोटि से तेली जाति को बाहर करने इत्यादि के सवाल पर अगली रणनीति तैयार करने हेतु अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की *बैठक दिनांक 22.12.2024 को 11 बजे दिन से पटना R ब्लॉक चौराहा से सटे पश्चिम न्यू MLC फ्लैट नंबर 44 पर होगी।* सुझाव प्राप्त करने हेतु इस बैठक में भी अपने समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। *अनुरोध :* दोनों बैठक में भाग लेकर अपनी महती सुझाव से आयोजक मंडल को अवगत कराने की कृपा की जाय। आपका शिव पूजन ठाकुर 🙏