विश्वकर्मा विवाह मंडप (संबद्धता विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार) के तत्वधान में विश्वकर्मा मिलन -सह- सम्मान समारोह का आयोजन पटना के दारोगा राय पथ चाणक्य होटल से पश्चिम स्थित श्री कृष्णा चेतना परिषद हॉल में दिनांक 10.11.2024 (रविवार) को 11 बजे दिन से आयोजित की गई है।

🤝 सूचना 💐 विश्वकर्मा विवाह मंडप (संबद्धता विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार) के तत्वधान में विश्वकर्मा मिलन -सह- सम्मान समारोह का आयोजन पटना के दारोगा राय पथ चाणक्य होटल से पश्चिम स्थित श्री कृष्णा चेतना परिषद हॉल में दिनांक 10.11.2024 (रविवार) को 11 बजे दिन से आयोजित की गई है। ✍️ इस कार्यक्रम में समाज के वरीय अधिकारी (IAS/IPS/BAS) सहित वरीय समाज सेवी/ कलाकार वगैरह पधार रहे हैं। 👉आप तमाम विश्वकर्मा वंशी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। कृपया, अवश्य पधारें। 🙏विनीत : बबलू कुमार शर्मा (74884 20667), संचालक, विश्वकर्मा विवाह मंडप, (संबद्धता विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार)🙏